बदायूँ । श्री रामदूत संकट मोचन बालाजी दरबार सम्राट अशोक नगर में सुबह से ही श्री बालाजी, श्री श्याम का श्रंगार कर उनकी आरती की गई।उसके बाद गुरु पूर्णिमा का महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दूर दराज से आए हुए शिष्यों ने गुरु जी को फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। हवन पूजन और अनुष्ठान कर भक्तों ने अपने-अपने गुरु की चरण वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गंगा मैया और मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ लगी रही।तमाम शिष्य गुरुओं से आशीर्वाद लेने के बाद उन्हें उपहार भी दिए उसके बाद भक्तो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
महंत पुष्पेंद्र गिरी जी महाराज गुरुजी की चरण वंदना
कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उप महंत राम गोस्वामी, नारायण गोस्वामी ने भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया। देर शाम तक कार्यक्रम चलते रहे।
उपमहंत राम गोस्वामी एवं नारायण गोस्वामी मुख्य संयोजक प्रेम कुमार प्रजापति, परमेश्वरी लाल कश्यप,संजू मौर्य, विशेष प्रजापति, सतीश प्रजापति,राजा किराना स्टोर,अनुज रस्तोगी,अंशुल सागर राजवीर विराट,सुमित मौर्य,प्यारेलाल मौर्य, कारीगर ओम प्रकाश मौर्य, महेंद्र मौर्य, नन्हेंलाल कश्यप,सुदीप पाल जगत टेंट हाउस,अर्येंद्र फौजी,अजय यादव,हरवेश यादव,नीलम प्रकाश साहू, पंकज साहू, कौशल कुमार कश्यप ,रोहित सैनी एवं
पासू सक्सेना,सचिन वर्मा,सनी चाणक आदि भक्तगण दरबार में उपस्थित रहे हैं।