सहसवान। आपको बता दें कल दिनांक 21.7.2024 को नारायण भवन सहसवान में एक सहसवान मेडिकल एसोसिएशन को लेकर सभी सम्मानित केमिस्ट बन्धुओं के साथ अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए लिए मीटिंग हुई। जिसमें मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक हाजी जमाल समी उर्फ मुन्नू भाई के नेतृत्व में सभी केमिस्ट बन्धुओं ने सर्वसम्मति से पत्रकार सैयद तुफैल अहमद उर्फ पप्पन भाई को सहसवान मेडिकल एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन गया अध्यक्ष पद पर उनके नाम की घोषणा होते ही सभी लोगों ने तालिया बजाकर उनका स्वागत किया। अध्यक्ष चुनने के बाद उन्होंने सभी साथियों का शुक्रिया अदा किया और कहा आप लोगों द्वारा मुझे यह जो जिम्मेदारी दी गई है मैं वादा करता हूं कि इसको मेहनत के साथ और आपके कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा किसी भी तरह की मेरे साथी को कोई भी समस्या आती है। 24 घंटे मैं उसके लिए हाजिर रहूंगा इसी के साथ संरक्षक हाजी मुन्नू भाई ने उपाध्यक्ष पद के लिए शिवम महेश व अखिल माहेश्वरी व सौरव महेश्वरी को नियुक्त किया सभी लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर इनका स्वागत किया तथा सचिव पद के लिए आफताब अहमद व वरिष्ठ कोषाध्यक्ष साकिब हुसैन व गुड्डू व सेक्रेटरी के लिए शादाब व मीडिया प्रभारी सौरभ इन पदाधिकारी का सभी लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया और बधाई दी मंच का संचालन सैयद अरीब नकवी ने किया इस मौके पर सरताज मेडिकल स्टोर शादाब मेडिकल स्टोर हिरा मेडिकल स्टोर चौधरी मेडिकल स्टोर चांद मेडिकल स्टोर अली मेडिकल स्टोर हसन मेडिकल स्टोर कादरी मेडिकल स्टोर इकॉन मेडिकल स्टोर बबलू मेडिकल स्टोर शर्मा मेडिकल स्टोर शिव मेडिकल स्टोर रोशनी मेडिकल स्टोर न्यू राहुल मेडिकल स्टोर लिब्रा मेडिकल स्टोर शान मेडिकल स्टोर यदु मेडिकल स्टोर आनंद मेडिकल स्टोर ओम मेडिकल स्टोर बांके बिहारी मेडिकल स्टोर प्रवीण मेडिकल स्टोर नीलकंठ मेडिकल स्टोर महेश्वरी मेडिकल स्टोर बिलाल चौधरी मेडिकल स्टोर फैसल चौधरी मेडिकल स्टोर जेड मेडिकल स्टोर आफताब मेडिकल स्टोर केयर मेडिकल स्टोर आसिफ अली मेडिकल स्टोर नेशनल मेडिकल स्टोर बरकाती मेडिकल स्टोर आल मेडिकल स्टोर अंजुम मेडिकल स्टोर जनता मेडिकल स्टोर गरीब नवाज मेडिकल स्टोर यूनिक मेडिकल स्टोर दिनेश मेडिकल स्टोर मास मेडिकल स्टोर अफीफ मेडिकल स्टोर आदि समस्त मेडिकल स्टोर संचालक मौजूद रहे। आए हुए सभी लोगों का संरक्षक हाजी जमाल समी उर्फ मुन्नू भाई व व एसोसिएशन अध्यक्ष सैयद तुफैल अहमद उर्फ पप्पन भाई ने सभी का शुक्रिया अदा किया और और सभी लोगों से कहा कि जलपान की व्यवस्था है सभी लोग जलपान अवश्य करके जाएं।