कादरचौक – दिन सोमवार को कस्वा कादरचौक में नखाशा और बाजार लगती है जिसके कारण रोड पर भारी जाम लग जाता है ।जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


आपको बता दें कुछ समय के बाद ईद उल जुहा का त्यौहार आने वाला है इसमें लोग अपने बकरों को बेचने के लिए बाजार ले जा रहे हैं जिसके कारण रोड पर जाम

लग जाता है ।बाजार के दिन काफी दूर से ग्रामीण लोग बाजार करने के लिए आते हैं और उझानी रोड पर सोमवार को बहुत भारी बाजार लगती है इसके कारण

जाम लग जाती है दिन सोमवार को बाजार के दिन रोड पर काफी लंबा जाम लग गया था उसके चलते करीब 3:30 घंटे वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर जाम में

फंसे रहे मगर थाना सामने होने के बाद भी पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए नहीं सोचा और उसकी अनदेखी करता रहा जिसके कारण लोगों को समस्या की परेशानी

झेलनी पड़ रही है तो पुलिस चाहये तो जाम ना लगे वाहनों को एक लाइन में कर आगे निकलते रहे तो जाम नहीं लगे जाम लगने के कारण बाजार करने आये लोगों और पैदल चलने वाले राहगीरों को भी बहुत दिक्कत होती है।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह