बदायूँ। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया है कि जनपद के कम से कम हाईस्कूल पास युवक/युवतियों/भावी उद्यमियों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ में मुख्यमंत्री युवा स्वःरोजगार योजनान्तर्गत आॅनलाईन पोर्टल डीआईयूपीएमएसएमई डाॅट यूपीएसडीसी डाॅट जीओवी डाॅट इस पर आवेदन किया जा सकता है। योजनान्तर्गत सेवा क्षेत्र में रू0 10 लाख की परियोजना तथा उद्योग क्षेत्र के लिए रू0 25 लाख तक की परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा सकता है, जिसके सापेक्ष परियोजना लागत का 25 प्रतिशत मार्जिन मनी (अनुदान) लाभार्थी को उपलब्ध करायी जायेगी। आवेदकों को नवीनतम कलर्ड फोटो, आधारकार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तथा कार्यस्थल निजी होने का प्रमााण-पत्र अथवा 07 वर्ष की किरायेदारी होने का अनुबन्ध पत्र आदि संलग्न करना होगा। आवेदकों की आयु 18 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए तथा उसे किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए। दिनांक 14 जून, 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ से सम्पर्क कर सकते है।

Proč vám tablety na čtení Toto plemeno psů rozumí až 5 nápadů na Proc Jsou Vaše Jahody Malé na Vinné, Není Odrůda Udržuje vás ve střehu a sledí ve vašem životě: 5
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini