बदायूँ। मिशन इंग्लिश स्कूल बदायूं में आयोजित वाइब्रेंट समर कैंप में आज बच्चों को कुकिंग विद आउट फायर के प्रशिक्षण के दौरान शिकंजी बनाना सिखाया गया साथ ही इसके फायदे से बच्चों को परिचित कराया गया ।गर्मियों में डिहाइड्रेशन (Dehydration) की समस्या अधिकतर देखने को मिलती हैइससे बच्चों के

लिए मिशन इंग्लिश स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को नींबू शर्बत (शिकंजी) पीने को प्रेरित किया गया बच्चों ने स्वयं शिकंजी बनाना सीखा तथा इसके सेवन का वादा किया। क्लास रूम और घर पर जो बातें बच्चों को नहीं बताई जा सकती है। उसे समझने में मिशन इंग्लिश स्कूल द्वारा आयोजित Vibrant Summers camp अपनी

महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । प्रतिदिन के नए-नए अनुभवों द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास तथा आत्मनिर्भरता का गुण बढ़ रहा है । इसके साथ ही शिक्षको तथा बच्चों ने अनोखे अंदाज में प्रबंध निर्देशिका शोभा फ्रांसिस को जन्मदिन की शुभकामनायें दी ।निर्देशका महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बच्चों को आशीषवचन दिये ।