सम्भल। बहजोई क्लेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की गयी। मतगणना बहजोई स्थित वेयरहाऊस में 04 जून को

सुबह 08.00 बजे से पूरी सुरक्षा व्यवस्था एवं चाक चौबंद के साथ प्रारंभ होगी। मतगणना के समय एजेंट अपने साथ मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट वॉच, कैल्कुलेटर मतगणना कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे । मुख्यालय व चुनाव

आयोग से मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप पुलिस बल को मतगणना केन्द्र पर लगाया गया है। मतगणना केन्द्र से 100 मीटर के दायरे में बैरियर लगाए गए है। मतगणना के दिन संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार सर्तक दृष्टि रखी

जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट