जनपद सम्भल में सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सम्भल जिला सूचना अधिकारी कार्यालय को आदेश प्राप्त हुए हैं कि कुछ चुनिंदा मीडिया कर्मियों के जो सरकार की चापलूसी में हमेशा आगे रहते हैं, ऐसे लोगों के लोकसभा मतगणना के प्रवेश पास बनाए जाए, बाकी जो इमानदारी के साथ न्यूज़ छापते हैं और चलाते हैं उनको मतगणना स्थल से दूर रखा जाए, जिससे यह आशंका भी व्यक्त की जाने लगी है कि वहां कुछ बड़ा घालमेल हो सकता है,इस तरह की संभावना जताई जा रही है, मतगणना स्थल से सच्चाई और ईमानदारी की खबरें दिखाने वालों को यहां से दूर रखा जाना चाहिए, जिससे जैसा हम चाहेंगे वैसा होगा, जो मीडिया कर्मी प्रवेश पास के साथ वहा मौजूद रहेंगे वह कितनी ही खबर अपने चैनल को या अखबार में भेज दे, वह ना तो छपेगी ना चलेगी, इस तरह की न्यूज़ लगातार आ रही है और हमारे सूत्र बता रहे हैं, तभी सूचना अधिकारी और उनके साथियों ने फोन बंद कर लिए हैं, सूचना अधिकारी और उनके कर्मचारियों पर आज से पहले शायद इतना दबाव कभी बनाया गया होगा, अगर मतगणना निष्पक्ष तरीके से कराए जाने का प्रशासन दावा कर रहा है तो सभी जिले के मीडिया कर्मियों को प्रवेश पास से वंचित क्यों रखा जा रहा है।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट