मेधावी विद्यार्थियों का किया अभिनंदन

तिजारा – गुरु कृपा आदित्य माध्यमिक विद्यालय , तिजारा की ओर से रविवार को राजस्थान शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 , कक्षा 8 व कक्षा 5 के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छांया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कक्षा 10 बोर्ड में नियति गुप्ता सुपुत्री महेश गुप्ता ने 97 .83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तिजारा टॉप किया है। इस विशेष उपलब्धि के लिए नियति गुप्ता का पूर्व प्रधानाध्यापक बनवारी लाल सैनी सहित विभिन्न संगठनों द्वारा भी सम्मान किया गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश गुप्ता ने बताया कि शिखा सैनी ने 84.67 प्रतिशत , युक्ता माथुर ने 82 . 20 प्रतिशत , तन्नु सैनी ने 76 . 17 प्रतिशत , लाभांश अग्रवाल ने 74 . 17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट कार्य किया है ।
इसी प्रकार कक्षा 8 में नेहा सैनी , सुमित , विशाल , प्रीति सैनी , दिव्या सैनी , कशिश , लोकेश व निकिता ने ग्रेड ए प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
कक्षा 5 के सभी 25 विद्यार्थियों ने ए ग्रेड प्राप्त कर विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया।
पूर्व प्रधानाध्यापक बनवारी लाल सैनी , आदर्श अभिनय

समाज के संस्थापक इंदर सिंह दहिया हरिओम सैनी , ठाकुर सिंह पालीवाल , हिमांशु कटारिया, राधे सैनी व देशपाल माथुर ने मेधावी विद्यार्थियों व उनके परिजनों का पुष्प माला , साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकार सम्मान किया तथा मेधावी विद्यार्थियों को उनके निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने व नए कीर्तिमान स्थापित करने की शुभकामनाएं दी।


सभी मेधावी विद्यार्थियों को एक सजी हुई खुली गाड़ी में बैठाकर डीजे के साथ विजयी जुलूस निकाला गया।
विजयी जुलूस विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए हनुमान बगीची श्री दूदाधारी पहुंचा जहां पर सभी ने पूजा अर्चना कर बाबा बजरंगबली से आशीर्वाद प्राप्त किया।
विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम के लिए प्रधानाचार्य महेश गुप्ता , रजनी गुप्ता , रघुनंदन गुप्ता , नवीन सैनी , सीमा शर्मा , नेहा ,सुनील यादव व नसीमा विद्यालय परिवार का सम्मान कर बधाई दी गई।


प्रतिभावान विद्यार्थी व उनके परिजन डीजे के सामने झूमते नाचते नजर आए।
इस अवसर पर कैलाश सैनी, बॉबी गुप्ता, राजेंद्र सैनी, सूरज सैन , करतार सिंह व तिलक मर्दाने मौजूद रहे।
मंच संचालन उग्रसेन सैनी अध्यापक ने किया।
विद्यालय पहुंचकर सभी को अल्पाहार दिया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।

रिपोर्टर मुकेश कुमार