तिजारा। गहनकर गांव में आज समस्त कर्मचारियों ने मिलकर छात्राओं के लिए एक निशुल्क लाइब्रेरी का उद्घाटन एक छात्रा द्वारा ही कराया गया है। इस लाइब्रेरी में समस्त सनातन समाज की पुस्तके, राजनीतिक, विज्ञान और साहित्य की पुस्तकों के साथ-साथ सभी तरह की किताबें उपलब्ध कराई गई है। इस लाइब्रेरी के खुलने से स्थानीय छात्राओं को कहीं अन्यत्र न जाकर अपने गांव में ही यह सुविधा मिलने से उनका शैक्षणिक
स्तर बढ़ेगा, एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगी हुई छात्राओं के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर होगा। लाइब्रेरी में तमाम तरह की सुविधा छात्राओं के लिए की गई है। इस मौके पर कार्यक्रम में मोहर सिंह, सांवल नेताजी, खेमा कृष्ण शर्मा वॉइस प्रिंसिपल, सुंदरलाल अध्यापक, महावीर अध्यापक, गजराज अध्यापक, सुगन अध्यापक, डॉक्टर सतीश चावड़ा, करण सिंह अध्यापक, रामपाल अध्यापक, अशोक अध्यापक, दीपक शर्मा, पवन फौजी सहित लाइब्रेरी की समस्त छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर मुकेश कुमार