शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
संभल। जनपद से हुई लखनऊ में यूनियन का ऑफिस क़ायम करने की पहल, कहा यूनियन ऑफिस का़यम करने में जो सहयोग होगा उसमे सबसे संभल ज़िले से होगी शुरूआत।
सुप्रीम कोर्ट मे चल रहे मुकदमे की पैरवी और इख़राज़ात मे शाना ब शाना चलने का लिया अज़्म।
हाजी दीवान साहिब ज़मा खान ने कहा पैरवी मे नही छोड़ी जाएगी कोई कसर बाकी़, मुखालिफीन की जानिब से होने वाली आलोचनाओं से मिलती है हिम्मत।
यूनियन महासचिव बोले इंशा अल्लाह मदारिस व मुलाज़मीन को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी फतेह।
जनपद संभल के राज्यानुदानित व मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षक व कर्मचारियों ने प्रोग्राम मे लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा।
जनपद के दीगर मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त मदारिस संचालकों के इसरार पर किया कई मदारिस का दौरा।
कार्यक्रम मे मदरसा ज़ियाउल उलूम सरायतरीन के प्रधामाचार्य व जिला यूनिनय के अध्यक्ष कारी राशिद अली, मदरसा सिराजुल उलूम के पूर्व प्रधानाचार्य व जिला महासचिव मौलाना मौहम्मद मियां, कार्यवाहक प्रधानाचार्य मौलान इमरान ज़करिया व मदरसा हामिदिया अशरफिया के प्रधानाचार्य व ज़िला कोषाध्यक्ष मौलाना नूर आलम ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि टीचर्स एसो. मदारिसे अरेबिया के प्रदेश महासचिव हाजी दीवान साहिब ज़मा खां रहे जबकि अध्यक्षता संभल जिलाध्यक्ष राशिद अली ने की और संचालन मौलाना इमरान ज़करिया ने किया,मौलाना मौहम्मद मियां कासमी जिला महासचिव
टीचर्स एसो. मदारिसे अरेबिया, जनपद सम्भल
संभल से खलील मलिक के खास रिपोर्ट