आज दिनांक 3मई भारत पेट्रोल पंप सम पैदल रोड शो करते हुए राधाकांत मंदिर पर जनसभा को संबोधित किया दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मोर्य ने बदायूं के कादरचौक में जनसभा को संबोधित किया
कादरचौक। दिन शुक्रवार को महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मोर्य का बदायूं जनपद में आगमन हुआ ।आगमन होने के बाद उन्होंने कादरचौक क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। जहां पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव

मोर्य का फूल माला पहनकर स्वागत किया। इस जनसभा में सैकड़ो की संख्या में जनता मौजूद रही।
महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नीरज मोर्य को जीतने के

लिए बदायूं के विकासखंड कादरचौक के राधाकांत मंदिर मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया ।जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हें कहा कि जनता से हाथ खड़े करवरकर अवालां लोकसभा क्षेत्र से सपा

प्रत्याशी नीरज मौर्य को भरोसा दिलाया कि जिस तरीके से केशव देव मोर्र आपके हित में खड़े हैं। वैसे ही यहां की जनता भी आपके साथ खड़ी है हम किसी पद के लिए नहीं लड़ रहे हैं। हम जनता के बीच की लड़ाई लड़ रहे हैं। केशव देव मौर्य ने जनता पर भरोसा जताकर कहा

कि हम तुम्हारे साथ हैं हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे जिस तरीके से अपने यूपी विधानसभा के चुनाव में एकजुट होकर अपना कीमती बोट डालकर हौसला दिखाया था उसे प्रकार आप लोकसभा चुनाव में साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर नीरज मोर्य को अपने क्षेत्र का सांसद

चुनकर सदन भेजने का काम करें हमारी जनसभाएं काफी लग रही है जिसके कारण मैं आप सबके बीच समय पर नहीं आ पाऊंगा आप लोगों से बस में इतना कहना चाहूंगा कि आप नीरज मौर्य को सांसद बनाकर संसद में भेजें और अपने देश के संविधान को बचा लें।


वही शेखूपुर विधानसभा के विधायक हिमांशु यादव ने कहा कि सपा के प्रत्याशी नीरज मौर्य को वोट देकर जीताये और अपने देश के संविधान को बचाये समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव होने वाला है।

साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर सपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाएं यह पार्टी समाजवादी लोगों की है यह आपकी हित के लिए हमेशा खड़ी है ।हम किसी राजनीतिक पार्टी के लिए काम नहीं करते हैं। हम सिर्फ जनता के लिए काम करते हैं सपा प्रत्याशी

नीरज मौर्य ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि यहां पर आपके जो सांसद हैं। उन्होंने 10 साल में क्या काम किया है। एक भी काम उन्होंने जनता की हित के लिए नहीं किया है और उन्होंने आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के ऊपर उंगली उठाते हुए कहा कि लोग जीतने

के बाद क्षेत्र की तरफ नहीं देखते हैं और उनकी समस्या पर कोई भी ध्यान नहीं देते हैं ।लोगों को अपने कामों के लिए बरेली भागना पड़ता है। अब उनको बरेली नहीं जाना पड़ेगा हम जनता के बीच में रहकर जनता के लिए काम करेंगे इस मौके पर समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष आशीष यादव, विधायक शेखूपुर हिमांशु यादव, शेखूपुर विधानसभा अशोक यादव ला प्रत्याशी नीरज मौर्य, आबिद रजा पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी, फखरे अहमद, रईस अहमद आदि पार्टी के कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह