सम्भल। प्रेक्षक व जिलाधिकारी मनीष बंसल व पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त
वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से थाना गुन्नौर क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्र 1. प्राथमिक विद्यालय कैल 2. कम्पोजिल विद्यालय मेउआ हसनगंज का निरीक्षण कर
क्षेत्र के नागरिकों से लोकतन्त्र को मजबूत बनाने हेतु जनपद सम्भल में दिनांक 07.05.2024 को तृतीय चरण में होने वाले मतदान में निर्भीक/निडर होकर अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग कर मतदान
करने हेतु कहा गया तथा चुनाव सम्बन्धी किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
तत्पश्चात महोदय द्वारा स्ट्रांग रूम बहजोई का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान
क्षेत्राधिकारी महोदय गुन्नौर आलोक सिद्धू व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट