कादरचौक। 9 अप्रैल को बैठी भागवत मंगलवार को 18 अप्रैल दिन गुरुवार को हुआ भागवत का समापन होते ही दिखा भंडारा करवाया भंडारे में बृजेश यादव ने 125 पीपा रिफाइंड गलबाई जिसमें कस्बा कादरचौक में दूर-दूर से लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने आए बृजेश यादव ने बताया भंडारे में किसी भी प्रकार की कोई कमी
नहीं होना चाहिए सभी भक्तों को प्रसाद एक तरफ से मिलना चाहिए श्री नवचण्डी महायज्ञ व भण्डारा
का आयोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अतः कार्यक्रमानुसार हमारे निज निवास पर अनु श्री नवचण्डी महायज्ञ व भण्डारा कार्यक्रम 9 कलश यात्रा अप्रैल दिन दिन मंगलवार सुबह 5 बजे से सुबह 7 बजे तक भंडारे में
चखा आलू पूड़ी का प्रसाद कादरचौक। कस्बे में कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने श्री नवचण्डी महायज्ञ व भण्डारा कार्यक्रम के भंडारे का आलू, पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। लोगों ने भंडारे में दान भी दिया। छत्रपाल सिंह वायरल सिद विनीत बृजेश कुमार यादव हरवीर अवनीश
कुमार यादव अजीत कुमार निवासी कादरचौक यज्ञाचार्य रोहित दीक्षित शिव शक्ति आश्रम दादरी दिल्ली दर्शनाभिलाषी अंकुर यादव आरूष यादव अनुराग यादव शशांक यादव हर्षित यादव रिषभ यादव कार्तिक यादव रियांश यादव एवं समस्त यादव परिवार व मित्रगण मान्यवर Maul कार्यक्रम स्थल निज निवास गंगा रोड कादरचौक बदायूॅं मौजूद थे।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह