इस्लाम नगर रोड स्थित डीआर रिसोर्ट में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का शुभरम्भ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यूपी सरकार एवम वर्तमान में एमएलसी अशोक कटारिया,जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह,लोकसभा प्रभारी राकेश सिंह चौहान,लोकसभा सह प्रभारी धमेंद्र

मिश्रा,लोकसभा संयोजक पंकज गुप्ता,लोकसभा सह संयोजक भुवनेश राघव,विधानसभा प्रभारी सुभाष भटनागर,विधानसभा संयोजक विनोद कुमार बिन्नी,जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू ने भारतमाता,डॉ श्यामा प्रसाद

मुखर्जी,पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि एमएलसी अशोक कटारिया ने कहा भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।हमारा लक्ष्य

आने वाले चुनाव में मतदान प्रतिशत ज्यादा बढ़ाना ताकि आप गर्व से कह सके मेरा बूथ सबसे मजबूत है।प्रत्येक पन्ना प्रमुख से संपर्क बनाये रखें।सबसे मजबूत एवम सहयोगी कड़ी पन्ना प्रमुख ही होता है।मतदान दिवस पर वोटर निकलवाने के लिए टोली बनाने का काम करें।पार्टी

के हर बड़े पदाधिकारी की पहचान उसके बूथ से होती है।अपने बूथ पर कितने प्रतिशत वोट पार्टी के पक्ष में डलवा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा भारतीय

जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की धरोहर है बूथ अध्यक्ष हमेशा ही पार्टी को जीताने का कार्य करत रहा है। इस बार संभल लोकसभा के साथ ही नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित

है। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार बिन्नी ने किया।
इस दौरान मनोज कठैरिया,राखी सिरोही,ललित मोहन शर्मा,अंकुर अग्रवाल,गिरिराज मौर्य,हरवेश राघव,राजू राणा,डॉ टीएस अवधेश प्रताप सिंह ,त्थूलाल राणा,सौरभ

गुप्ता,अनिल नेताजी,डॉ अमित वार्ष्णेय,चंद्रसेन दिवाकर, हर्षित गौड़,एनके वार्ष्णेय, रश्मि वार्ष्णेय,अंजू श्रोतीय,अनिता श्रीवास्तव,मोक्षिका शर्मा,आमोद वार्ष्णेय, शुभम उपाध्याय,शेषकर वार्ष्णेय,बबिता शर्मा,सोनू

चाहल,धारा सिंह,अमन कोरी,नरेंद्र शर्मा,रामजी तोमर,विनोद सैनी,बादल सैनी,कमल दिवाकर,विजय यादव,सुखवीर पाल,सुमित डीआर,सुरेंद्र कुमार,चंद्र महेश शर्मा,समनेश दक्ष,अमित मोदी, वैभव शंकर, लोकेश

गोयल शिवम गोयल अनुज मुनीष वार्ष्णेय,आकाश कुमार शर्मा रोशन लाल दिवाकर,श्याम सुंदर दुबे,मोहित कुमार ,संजय सैनी,जितेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट