उसावा। थाना उसावा में पकड़ी गई अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री।
थाना उसावां पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से निर्मित / अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उ पकरण बरामद किए गए। उक्त संबंध मे अमित किशोर श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूं द्वारा दी गयी बाइट
अभियुक्त के कब्जे से निर्मित / अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दातागंज कृष्ण कुमार तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष उसावाँ के नेतृत्व मे थाना उसावाँ पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री व शस्त्र बनाने के उपकरण तथा भारी मात्रा में नाजायज असलहों सहित 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

थाना उसावां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त रणवीर पुत्र सियाराम निवासी ग्राम गूरा बरेला थाना उसावाँ जनपद बदायूँ को 10 अदद देशी तमंचा जिसमे 1. 6 अदद तमंचा 315 बोर 2. 04 अदद तमंचा 12 बोर,3. 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 4. एक कारतूस 315 बोर 5. शस्त्र बनाने के उपकरण क्रमशः-5 बट बॉडी तमंचा लोहा ,6 नाल लोहा 12 वोर , तीन नाल लोहा 315 वोर ,छ लकडी की चाप ,चार लोहे की पत्ती ,एक राड लोहा

होलनुमा ,मूठ नुमा लोहा लगा है ।तवानुना लोहे की चार प्लेट दो छोटी व दो वडी ,10 पीतल रॉड तार नुमा, हथोडी लोहा, 4 छेनी लोहा 3 सुम्मी लोहा 2 संडासी लोहा, एक आयताकार ठोस लोहे का ठुकडा दो छोटे ठोस लोहे के टुकडे, एक प्लास लोहा एक पाना चावी एक रिंच दो टुकडे रेगमार्ग 25 पेंच 9 रपटे दो ट्रिगर व एक हेमर तीन V नुमा लोहे की पत्ती, दो सावुत मोमबत्ती एव दो अधजली मोमबत्ती तथा 500 ग्राम कोयला अधजला व 1 किलो ग्राम कोयला बिना जला के साथ गिरफ्तार किया गया।

कस्बा उसावाँ से अकबरपुर जाने वाले रोड से ग्राम राजानगला को जाने वाली सडक पर पुलिया के किनारे बेसमेंटनुमा अधबना मकान कस्बा उसावाँ दिनॉक- 13.04.2024 समय 02.30 बजे।

  1. 6 अदद तमंचा 315 बोर
  2. 04 अदद तमंचा 12 बोर,
  3. दो जिन्दा कारतूस 12 बोर,
  4. एक कारतूस 315 बोर
  5. शस्त्र बनाने के उपकरण क्रमशः-5 बट बॉडी तमंचा लोहा ,6 नाल लोहा 12 वोर , तीन नाल लोहा 315 वोर ,छ लकडी की चाप ,चार लोहे की पत्ती ,एक राड लोहा होलनुमा ,मूठ नुमा लोहा लगा है ,तवानुमा लोहे की चार प्लेट दो छोटी व दो वडी ,10 पीतल रॉड तार नुमा, हथोडी लोहा, 4 छेनी लोहा 3 सुम्मी लोहा 2 संडासी लोहा, एक आयताकार ठोस लोहे का ठुकडा दो छोटे ठोस लोहे के टुकडे, एक प्लास लोहा एक पाना चावी एक रिंच दो टुकडे रेगमार्ग 25 पेंच 9 रपटे दो ट्रिगर व एक हैमर तीन V नुमा लोहे की पत्ती, दो साबुत मोमबत्ती एव दो अधजली मोमबत्ती तथा 500 ग्राम कोयला अधजला व 1 किलो ग्राम कोयला बिना जला।

उसावा से बिक्की गुप्ता की रिपोर्ट