बदायूं ह्यूमन चेन की शाखा ने ईद के पावन अवसर पर चाँद रात के दिन आज बदायूँ को रुख़ किया।संस्था ने छोटी सरकार स्थित मुसाफिरख़ाने में खाद्य सामग्री का वितरण किया,विदित हो कि ह्यूमन चेन संस्था कोरोना काल में मास्क सैनिटाइजर वितरण के साथ-साथ समय-समय पर गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन सामग्री उपलब्ध कराती रहती है।इसी संदर्भ में संस्था की ओर से संस्था के लोगों की कोशिश रहेगी की खाद्य सामग्री के वितरण के साथ-साथ लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया जाए।संस्था ने पूरी कोशिश की के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें

मास्क,दुपट्टे द्वारा अपना मुंह कवर करें इसके अलावा उन्हें हाथ धोने और सैनिटाइजर के इस्तेमाल संबंधी जानकारी प्रदान की गई।संस्था की सचिव व सदस्यों ने चंद दिन में ही आवश्यकतानुसार लोगों को भोजन,दवाएँ,ऑक्सिजन सिलेंडर व अन्य उपयोगी वस्तुएँ बरेली,प्रयागराज व बदायूँ में उपलब्ध करवायीं हैं।संस्था समय समय पर इस प्रकार के समाजसेवी कार्यों में अग्रसर दिखती है।संस्था की सचिव डा॰उज़मा क़मर के साथ विकेंद्र शर्मा,सलमान ख़ान,धर्मेश यादव,सैय्यद आज़म अली,अनवर ख़ान,रियाज़ उद्दीन व संस्था के सबसे छोटे सदस्य अलमान भी सक्रिय रहते हैं।