सम्भल। उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर खुम्मार में सेवा निवृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापक श्री तंजील अहमद को भाव भीनी
विधाई दी गई सर्वप्रथम कार्यक्रम में मौजूद प्रधानाध्यापक श्री तंजील अहमद, ग्राम प्रधान, श्री यासीन, श्री नाज़िर खान का पुष्प अर्पित कर स्वागत
किया गया इसके बाद विद्यालय के स्टाफ द्वारा शॉल पहनकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया विद्यालय की छात्रा सना, उम्मुलरा आदि ने विदाई गीत
प्रस्तुत किया। प्रधानअध्यापक श्री तंजील अहमद ने अपने विदाई संदेश में बच्चों को आगे बढ़कर अच्छे काम करने को प्रेरित किया। जवेरिया तारीख ने कहा की सेवा
निवृत होना अंत नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है श्री रफत अली और श्री सलमान ने शिक्षक की भूमिका और बच्चों से जुड़ाव पर विचार व्यक्त किये संचालन लईक
अहमद ने किया। इस अवसर पर मूनिस हसन, सऊद ज़फ़र ,रूबीना परवीन धर्मपाल, नासिर उपस्थित रहे। अंत में शुभकामनाओं सहित कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट