उघैती। रियोनाई के श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कॉलेज के चेयरमैन महेश चंद्र सक्सेना, शेखर सक्सेना,आशीष सक्सेना ने मां सरस्वती के फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया एवं छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कॉलेज टॉपर जूनियर वर्ग में उज्ज्वल शर्मा एवं प्राइमरी में अंकित कुमार को साईकिल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कक्षा नौ से चिराग प्रथम शिवानी सेकेंड शिवांक तृतीय कक्षा आठ में विनय प्रथम ,देवांश सेकेंड विकास तृतीय,कक्षा सात में गरिमा माहेश्वरी प्रथम सुमित सेकेंड ,शिवानी तृतीय,कक्षा छह में सम्राट प्रथम,रवेंद्र
शाक्य सेकेंड, सक्षम तृतीय,कक्षा पांच में निखिल प्रथम, रिषभ सेकेंड,शिव कुमार तृतीय ,कक्षा चार में सर्वेंद्र प्रथम, मानवी शर्मा सेकेंड,हीरालाल तृतीय,कक्षा तीन में योगेश प्रथम ओमेंद्र सेकेंड गौरी तृतीय कक्षा दो में अर्जुन प्रथम, मयंक सेकेंड, जयेश तृतीय कक्षा फर्स्ट ए में अंकित प्रथम ,
रीनू सेकेंड, राहुल तृतीय कक्षा फर्स्ट वी संचित प्रथम ,मधु सेकेंड ,अखलेश तृतीय केजी में अन्नू प्रथम मीनाक्षी सेकेंड,मनोज तृतीय कक्षा एनसी में आकाश प्रथम,नितिन सेकेंड स्थान ललिता ने तृतीय प्राप्त किया सभी मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा शील्ड देकर एवम मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिसे
पाकर सभी विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक बहुत खुश थे।इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन महेश चंद्र सक्सेना, आशीष सक्सेना,प्रधानाचार्य शिल्पी ,ओम किशन शर्मा , दिनेश माथुर ,शोएब,विक्रम सिंह,हर्षित माहेश्वरी,कोमल,सोनम, हिना, अम्बिका,नीलम,सिद्धार्थ,अर्पित, उमेश सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अकरम मलिक