कुंवर गांव ।कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है । जहां आम जनमानस से लेकर अधिकारी कर्मचारी भी भी अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा के तहत निभा रहे हैं । जहां मंगलवार को भी सलारपुर ब्लाक के एडीओ पंचायत भी कोरोना योद्धा बनकर अपनी टीम के साथ क्षेत्र के गांव सलारपुर ,पढ़ौलिया , हुसैनपुर करौतिया , में पहुंच कर गांव को सैनेटाइज कराया और सफाई व्यवस्था भी देखी । जहां उन्होंने बताया इस कठिन परिस्थितियों में आदमी जिंदगी मौत से जूझ रहा है । स्वास्थ विभाग की तरफ से हमें किटें प्राप्त हुईं हैं जिन्हें बुधवार को कोरोना मरीजों को वितरण किया जाएगा ।
उधर पंचायत राज अधिकारी सरनजीत कौर ने किया ।तीन गांवो का औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान दो गाँव के सफाई कर्मचारी नदारद मिले जहां गांव के लोगों ने शिकायत करते हुये वताया सफाई कर्मचारी गांव में सफाई करने नहीं आते हैं । जिससे गांव में गंदगी फैली हुई है यह सुनकर जिला पंचायत राज्य अधिकारी भड़क गई । और उन्होंने सलारपुर पर तैनात सफाई कर्मचारी सोनू व पड़ौलिया पर तैनात महिला सफाई कर्मचारी का आठ दिन का वेतन काट दिया । और जांच ऐडीओ पंचायत को सौंप दी । जहां जिला पंचायत राज अधिकारी सरनजीत कौर , एडीओ पंचायत खालिद अली, सचिव धर्मेन्द्र यादव , मनोज राम सहित आदि लोग मौजूद रहे ।