बिल्सी तहसील में (चढ़ूंनी) भाकियू गरजी बदायूँ
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी )ने एक दिवसीय धरना बिल्सी तहसील परिसर बदायूँ में दिया किसानों के विभिन्न मांगों को लेकर पंचायत में जनहित के मुद्दे छाए रहे।
विभिन्न मार्गो पर संचालित प्राइवेट वाहन बस, टेंपो, आदि वाहनों पर किराया सूची एवं चालक परिचालक का नाम अंकित किया जाए वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्य वीर सिंह यादव ने कहा संचालित गो आश्रय स्थल में मौजूद गोवंश का पूरा रिकॉर्ड फ्लेक्स बोर्ड या दीवार पर अंकित किया जाए जैसे गौवंश की कुल संख्या केयर टेकर ,सचिव ,प्रधान पशु चिकित्सक आदि विद्युतीकरण ग्रामों में
विद्युत अधिकारियों के फोन नंबर एवं कनेक्शन धारक की कुल संख्या सार्वजनिक जगह पर अंकित की जाए
जर्जर संपर्क मार्गों को गड्ढा मुक्त कराया जाए
वंचित किसानों को सम्मान निधि नहीं मिल रही है लेखपाल से सम्मान निधि ठीक कराई जाए वंचित किसानों को लाभ मिले तहसील क्षेत्र की खतौनी की हिस्सा फाटा की फीस तय की जाए घरोनी की विरासत की जाए। परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर पंचायत सचिव 15 दिन के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। जिला उपाध्यक्ष आसिम उमर व नगर अध्यक्ष आरिफ रजा ने संबोधन में कहा आगनवाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण की मानीटिरिंग अन्य विभाग या एनजीओ द्वारा कराए जाए फल दूध वितरण नहीं हो रहा है।
बिल्सी ग्रामीण क्षेत्रों में जो मार्ग मंडी समिति के अधीन हैं। जो काफी जर्जर हैं ।आम जन को हो रही दुश्वारियों को समझते हुए जल्द इनका निर्माण कराया जाए
अंबियापुर ब्लॉक अध्यक्ष अजीत महेश्वरी ने तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद बेसहारा गौवंश अभी भी खेत खलियानों में किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शहर बस्ती में गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। जिनको अभी तक गौशाला में पूरी तरह से नहीं भेजा गया है। भाकियू ( चढूनी) के जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा किसान गरीब मजदूरो की समस्या कम नहीं हो रही है। जिम्मेदार लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान
व सचिव की मिली भगत से पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए नायब तहसीलदार मोहित कुमार को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंफा इस अवसर पर अजीत महेश्वरी रामेश्वर मोर्या राम रहीस मुन्ने गुड्डू बाबू शेख ओमवती रईस अहमद ओमवती प्रजापति पूरन लाल कश्यप वसीम खान आरिफ रजा उदय पाल नदीम शेख शोएब खान इफ्तिखार अहमद सतबीर सिंह यादव दरियाय सिंह सिंह आदि लोग पंचायत में मौजूद रहे।