सहसवान। गौशाला में आए दिन भूख से तड़प तड़प कर गोवंशों की हो रही मौत का जिम्मेदार आखिर कौन जिनके लिए अपना निवाला बना रहे, कुत्ते बता दे दंहगवा ब्लॉक के ग्राम सोनबुढी की गौशाला में गौवंशों की आए दिन मोते हो रही है।मरी हुई गौवंशों के लिए ग्राम प्रधान एवं सचिव के द्वारा गोवंशों को दफन ना कराकर उनको फेंकवा दिया जाता है। जिनके लिए कुत्ते नोच नोच कर अपना निवाला बनाते हैं। दंहगवा ब्लॉक के ग्राम सोनबुढी गौशाला की वीडियो सोशल मीडिया पर एक बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रही है। जिसमें मरे हुए गोवंश

के लिए कुत्ते नोच नोच कर खाते नजर आ रहे हैं। वही गौशाला के अंदर मृत अवस्था में एक गौवंश भी पड़ा नगर आ रहा है। वही गौशाला के अंदर गंदगी का ढेर भी लगा हुआ नजर आ रहा है। वही एक तरफ जिले पर बैठे तेज तर्रार जिला अधिकारी कड़े निर्देशों के साथ आए दिन निर्देश भी देते नजर आ रहे हैं। कि किसी भी हाल में गोवंशों की दुर्दशा होती नजर नहीं आए वहीं गौशालाओं में साफ सफाई एवं चारे की व्यवस्था पूरी तरह उपलब्ध कराई जाए लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी लेकिन उसके बावजूद भी गौशालाओं के हालात सुधारने का नाम नहीं ले रहे।