उघैती।आज श्री कालसेन बाबा इंटर कॉलेज रियोनाई में 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में छात्र छात्राओं ने सुंदर- सुंदर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की कार्यक्रम की कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रबंधिका श्रीमती मंजू सक्सेना ने भगवान गणेश एवम भगवान श्री राम के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर श्री राम के उद्धघोष से की कार्यक्रम

संयोजिका अंबिका चौहान एवम हिना थी। इसमें कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया कक्षा 9 की छात्राओं संगीता पुष्पा एवम शिवानी द्वारा बोर्ड पर भगवान श्री राम की सुंदर आकृति को बनाया एवम छात्र छात्राओं भगवान श्री राम एवम राम भक्त श्री हनुमान जी के गानों पर नृत्य कर राम मंदिर बनने की खुशी जाहिर की इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन महेश चंद्र सक्सेना ने बच्चो को बताया कि भगवान श्री राम का जन्म त्रेता युग में अयोध्या के राजा दशरथ के घर हुआ था ।वह चार

भाई थे वह हम लोगो की आराध्य है ।कॉलेज के डायरेक्टर शेखर सक्सेना ने कहा कि एक लंबे समय के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण हुआ है जिसमे 22 जनवरी 2022 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी जिसकी खुशी हम सभी लोगो की दिवाली की तरह बना करनी चाहिए एवम कॉलेज के एमडी आशीष सक्सेना ने बच्चो को प्रभु श्री राम के बारे में बताया कि प्रभु श्री राम की कथाओं से हमे सच्चे पुरुषार्थ के बारे में पता चलता है एवम किस तरह से एक आदर्श जीवन जीने का सूत्र प्राप्त होता है ।कार्यक्रम का समापन बच्चो ने भगवा ध्वज लेकर राम नाम की परिक्रमा लगाई और जय सियाराम के नारों से वातावरण को गुंजायन कर दिया इस मौके पर प्रधानाचार्य शिल्पी सक्सेना, उप प्रधानाचार्य ओमकिशन शर्मा,एडमिनिस्ट्रेटर दिनेश माथुर ,विक्रमजीत,शोएब,हर्षित माहेश्वरी,अंबिका चौहान,कोमल,सोनम,नीलम,सपना,सारांश, अनवी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्टर अकरम मलिक