बदायूॅ। इस समय कोरोना संकट से हर कोई जूझ रहा है लेकिन लापरवाह अफसर बाज नही आ रहे। लापरवाह अफसरों को आम आदमी की बिल्कुल चिंता नही है। जबकि केंद्र व राज्य सरकार जनता को किसी प्रकार कोई परेशानी नही इसको लेकर लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन लापरवाह अफसर बाज नही आ रहे हैं। लापरवाह अफसरों की लगातार शिकायते मिलने पर अफसरों की लापरवाही देखने के लिए मंगलवार को फुल फार्म मे चल रहीं सांसद डा. संघमित्रा मौर्य खुद मरीज बनकर जब पुरूष व महिला अस्पताल पहुंची तो अस्पताल के भ्रष्ट कर्मचारियों के होश फाख्ता हो गए। इतना घबरा गए कि कुछ को एसी रूम मे बैठे हुए पसीने आ गए। सांसद के अचानक और मरीज बनकर पहुंचने से पुरूष व महिला अस्पताल मे ऐसा लगा कि जैसे कोई भूचाल आ गया सब स्टाफ मे हड़कंप मच गया। सांसद ने कोरोना रजिस्ट्रेशन लाइन मे स्वयं लगकर व्यवस्थाओं को देखा। आरटीपीसीआर की जांच देर से होने पर सांसद ने लापरवाह कर्मचारियों की फटकार लगाई। फुल फार्म चल रहीं सांसद ने फटकार लगाते हुए कहा कि अव्यवस्थाओं का वीडियो मुख्यमंत्री को भेज कर लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई होगी। फुल फार्म चल रहीं सांसद को फटकार लगाते देख वहां खडे तीमारदार इस बात को लेकर चर्चा करने लगे अब इन लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई जरूर होगी। ऐसे लापरवाह अफसरों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।