कुंवर गांव । क्षेत्र के गांव दुगरइया में लगभग तीन दिन से दर्जनों घरों में बिजली न आने से ग्रामीण परेशान हैं उनका कहना है गांव में लगभग चालीस घरों में लाइट नहीं आ रही है ।जिसका मुख्य कारण है कि गांव में लगे दो लोह के बिजली पोल नीचे से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिसपर लाइट हमेशा खराब होती रहती है और कोई भी बिजली कर्मचारी उन पोलों पर चढ़ना नहीं चाहता है ।जिसके कारण लगभग चालीस घरों की लाईट गोल हो जाती है लेकिन कई बार कुंवर गांव बिजली उपकेंद्र पर शिकायत की लेकिन कोई बिजली कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है ।
जहां मंगलवार को लगभग एक दर्जन ग्रामीण कुंवर गांव बिजली उपकेंद्र पर प्रार्थना पत्र देने पहुंच गए जहां जेई साहब उपस्थित नहीं मिले जब उन्होंने जेई साहब का फोन लगाया तो फोन भी नहीं लगा । और बिजली उपकेंद्र पर उपस्थित मिले किसी भी बिजली कर्मचारी ने प्रार्थना पत्र को रिसीव करना उचित नहीं समझा।जिसके बाद निराश होकर ग्रामीणों को मजबूरन घर बापस लौटना पड़ा ।
जहां गांव के अंकित पाठक,प्यारेलाल, मोहित,पूरनदेवी, संजीव श्रीवास्तव,अनुज श्रीवास्तव,जावेद हुसैन,अकील, आदि लोग मौजूद रहे।