कुंवरगांव । थाना क्षेत्र के गांव बनेई में पंचायती चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान की जीत के बिरोध में दो पक्षों में पथराव हो गया जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया और आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है
घटना सोमवार लगभग शाम चार बजे की है जहां थाना कुंवर गांव क्षेत्र के ग्राम बनेई में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नीम जहां पत्नी जमशेद के अनुसार गांव में ही उनकी अखलाक के यहां ससुराल है जहां प्रतिद्वंदी ग्राम प्रधान उम्मीदवार हबीब के समर्थकों ने नव निर्वाचित हुए महिला ग्राम प्रधान के मायके वालों के साथ प्रधान जीतने का विरोध करते हुए गाली गलौज कर दिया गाली गलौज का विरोध करते हुए नवनिर्वाचित प्रधान के ससुराल पक्ष ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में पथराव हो गया पथराव की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रधान पति जमशेद समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही थाना पुलिस एक पीआरवी मौके पर पहुंच गई ।पुलिस ने पथराव में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया और दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है । जहां देर शाम तक थाना परिसर में पकड़े हुए व्यक्तियों को छुड़ाने के लिए भीड़ का तांता लगा रहा ।
इस संबंध में थाना प्रभारी रवि करन सिंह ने बताया ग्राम पंचायत चुनाव नवनिर्वाचित प्रधान को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया है इसमें मामूली चोटें लगी हैं आधा दर्जन से अधिक दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया गया है तहरीर आने के बाद कार्यवाही की जायेगी ।