सुभाष नगर पुलिया की मरम्मत को लेकर उठा पटक की स्थिति अब साफ हो गई है नगर आयुक्त निधि गुप्ता बत्स के कड़े निर्देश पर निर्माण विभाग ने होटल कोणार्क के सामने बैरियर व बोर्ड लगाकर आवागमन बंद कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया इस दौरान पुलिस बल तैनात कर आने-जाने वाले राहगीरों को वापस किया गया रोके जाने पर कई राहगीरों से पुलिस की नोक झोंक भी हुई, लेकिन पुलिस की शक्ति की वजह से लोग आगे नहीं जा पाए,
आपको बता दे नगर आयुक्त निधि गुप्ता बत्स ने 10 सितंबर को सुभाष नगर पुलिया पर स्लिप डालने और रंगीला की दुकान से राजीव कॉलोनी तक सीसी रोड का काम करने का आदेश दिए थे,लेकिन निर्माण विभाग 3 दिन तक काम शुरू नहीं करा सका इसके बाद नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के अवसरों को फटकार लगाते हुए तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए इसके बाद गुरुवार देर शाम निर्माण सामग्री कराकर काम शुरू कर दिया गया,
बरसात में यह हाल होता है सुभाष नगर पुलिया का..
इसके बाद आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया यहां नाले पर ऊंचा नीचा होने से ई रिक्शा अन्य वाहन अनियंत्रित होकर गिर रहे थे पुलिया के नीचे हुए गड्ढों को भरा जायेगा,स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले स्लैब पढ़ने से वर्ष के दौरान होने वाली परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी इसको लंबे समय से बनाने की मांग की जा रही थी बता दे कि देर शाम बैरियर लगाने से बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया है,
स्थानीय लोगों ने बताया पहले नाले पर लगाई गई जाल को क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों के लिए खतरा बढ़ गया था,अब आवागमन को रोक कर निर्माण शुरू कर दिया गया है आवागमन रुकने से तमाम लोग वहां पर लगे सुरक्षाकर्मी पुलिस वालों से नोकझोंक करने लगे लेकिन पुलिस की शक्ति के बाद उनको अंदर जाने नहीं दिया गया..