अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है। इसके उपलक्ष्य में पूरे भारतवर्ष में दीपक व मोमबत्ती जलानी है। प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण हर मंदिर पर दिखाया जाएगा हर घर में अक्षत पत्र कैलेंडर पहुंचेगा एवं कार्यकर्ताओं द्वारा निमंत्रण दिया जाएगा ।
अतः आपसे अनुरोध है कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर अपने जीवन को आनंद मय बनाएं क्योंकि दीपावली का त्योहार भगवान राम के अयोध्या आने के उपलक्ष में मनाया जाता है। उसी प्रकार यह भी भगवान को अयोध्या में स्थाई रूप से आगमन है। जो समस्त हिंदुओं के गर्भ और अभिमान की बात है । अतः 22 जनवरी 2024 को सभी लोग अपने घरों को सजाय दिए ।मोमबत्ती आदि जलाकर पटाखे चलाकर भगवान राम के आगमन की खुशी बनाएं भगवान का वनवास 14 साल का न होकर दसको का बनवास हो गया। जो तमाम बुराइयों रावण और बाबरो से लड़ते हुए। आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को पूरा हो
रहा है। आज का अयोध्या केवल अयोध्या ही नहीं बल्कि पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करेगा अतः हिंदू होने का हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने भगवान के आगमन पर घी के दीप जलाकर स्वागत करें तथा विश्व स्तर पर हिंदुओं की एक ऐसी छवि बनाकर विश्व स्तर पर हिंदुओं का बोल वाला संपूर्ण भारतवर्ष व देश-विदेश में रहे जय श्री राम राजेश प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद उत्तर प्रदेश, उज्जवल गुप्ता जिला मंत्रीविश्व हिंदू परिषद, देवकीनंदन शर्मा जिला उपाध्यक्ष ,राजीव जौहरी जिला मठ मंदिर प्रमुख, शुभम रस्तोगी साप्ताहिक मिलन प्रमुख बजरंग दल, मनोज राघव प्रखंड अध्यक्ष कादर चौक ,करन सिंह भदौरिया प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद ,ओमवीर सिंह खंड प्रचारक, सुग्रीव सिंह प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख ,गौरव सिंह भदौरिया सह सुरक्षा प्रमुख ,रनजीत सिंह भदौरिया खंड सह संयोजक, राजेश मिश्रा,हर्ष शुक्ला विद्यार्थी प्रमुख,शिव प्रताप मीडिया प्रभारी,सुनील गुप्ता खंड अध्यक्ष ,राहुल प्रजापति खंड संयोजक, मोहित यादव खंड गौ रक्षा प्रमुख ,वंश कुमार, चांदनी सिंह मातृशक्ति संयोजिका, रूप बसंत सिंह खंड संयोजक आदि सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह