कादरचौक – उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर और ग्राम पंचायत में शौचालयों का निर्माण कराया हैं जिस पर सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च किए गए मगर उसके बावजूद भी ग्राम प्रधान, सचिव इन शौचालयों की तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं यह शौचालय खंडहर में

तब्दील हो रहे हैं। प्रधानों से सरकारों को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है ग्राम पंचायत जोरी नगला में बना शौचालय की हालत खराब है।
आपको बता दें विकासखंड कादरचौक क्षेत्र के ग्राम जोरी में अंबेडकर पार्क में सामुदायिक शौचालय बना हुआ है शौचालय पर कई महीनो से ताले लगे पड़े है इस शौचालय पर कोई भी साफ सफाई नहीं की गई है।

देखने में लग रहा है कि जब से शौचालय का निर्माण किया गया है ।जब से आज तक कोई भी साफ सफाई नहीं की गई है ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय पर हमेशा ताले लगे रहते हैं हम लोगों को शौचालय के लिए खेतों में जाना पड़ता है या फिर उसके आसपास ही शौच करते हैं जिससे काफी गंदगी होती है और बदबू भी आती है। शौचालय की कई महीनो से सफाई नहीं की है शौचालय

की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है केयरटेकर शौचालय की तरफ ध्यान नहीं देते हैं केयरटेकर हर महीने घर बैठे अपना मानदेय लेते हैं।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह