परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में जनपद बरेली में कर्मयोगी मानव निर्माण अभियान कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा और मानव अधिकार रक्षा विषय पर आज दिनांक 24/11/2024 को रामकृष्ण गोस्वामी भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान संस्थापक/अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्किट हाउस बरेली में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें श्री गोस्वामी जी द्वारा समाज के उत्थान हेतु चरित्र निर्माण पर बल दिया गया। उनके द्वारा यह संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है जिसमें होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तथा नागरिकों को अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। गोष्ठी में मौजूद सभी अधिकारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ कर सुनाई गई कि समाज में सभी को समानता और समाज हित के लिए कार्य करना चाहिए। श्री गोस्वामी जी द्वारा श्रीमद भागवत गीता के उपदेशों के बारे में जानकारी दी तथा गीता की प्रतियां भी भेंट की इस गोष्ठी में दिनेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, बरेली, मनोज सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), बरेली, संदीप कुमार जायसवाल, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, बरेली, अजीत प्रताप सिंह/ विनय कुमार मिश्रा, यात्रीकार अधिकारी बरेली, नरेश सिंह, सीओ ट्रैफिक बरेली, अरुण कुमार बाजपेई, एआरएम, रुहेलखंड डिपो, डॉ0 राजेश कुमार सक्सेना, मास्टर ट्रेन रोड सेफ्टी, एवं बस/ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरदीप बक्शी, राकेश कालरा,सोमनाथ गुप्ता,
, सहित लगभग 30 लोग उपस्थित रहे।