हरियाणा, पंजाब ओर चण्डीगढ़ की सज्जादानशींन को दी गई ज़िम्मेदारी
सम्भल। दिन ब दिन भाजपा के सूफी संवाद महा-अभियान को बल मिलता जा रहा है। भाजपा के इस कार्यक्रम के माध्यम से सूफीवाद से जुड़े लोग बड़ी संख्या मे दाखिर होते दिखाई पड़ रहे है। यही वजह है की हिन्दुस्तान की बहुत बड़ी दरगाह के सज्जादानशींन को भी तीन राज्यो का प्रभारी बनाया गया है।
देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने देशभर मे सूफ़ी विचारधारा के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जोड़ने के लिए चलाये जा रहे सूफ़ी संवाद महा-अभियान का पानीपत दरगाह शाह विलायत हज़रत ख्वाजा शमसुद्दीन तुर्क पानीपति के सज्जादानशीन ख्वाजा सय्यद मेराज हुसैन साबरी को हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है। इस दौरान डॉक्टर असलम राष्ट्रीय प्रभारी सूफ़ी संवाद महा-अभियान भाजपा। कमाल बाबर राष्ट्रीय सह-प्रभारी सूफ़ी संवाद महा-अभियान भाजपा। हज़रत मौलाना मुफ़्ती इंतेसाब हुसैन क़दीरी साहब जिला मुरादाबाद प्रभारी सूफ़ी संवाद महा-अभियान भाजपा। कारी सलीम साबरी दिल्ली रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट