बदायूँ। समरेर विकास खंड समार के अंतर्गत ग्राम प्रधानों एवं स्वयं सहायता समूह कासंयुक्त प्रशिक्षणप्रशिक्षण हाल समार में दिया गयामास्टर ट्रेनर अनुज कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगाक्योंकि ग्राम प्रधान और स्वयं सहायता समूह के सदस्य मिलकर कार्य योजना तैयार कर करसबसे अंतिम व्यक्ति को लाभ दिलाने मेंकारगर होगा ।एसएचजी एवं परी का दो दिवसीय प्रशिक्षणका शुभारंभ ए डी ओ पंचायतमनोज कुमार एवं
प्रोग्राममैनेजरपवन पटेल ने किया ।विजेंद्र पाल सिंहग्राम प्रधान द्वारा दीप प्रज्वलितकार्यक्रम किया गया ‘एवं अंशु पाठक और पूजा द्वारा सरस्वती वंदना की गई ।इस अवसर पर क्रांति अनीता चंचल कुमारीशिवानी उजुमाप्रीतिरुचि रेखा मनोज कुमारदेवेंद्र कुमारआदि लोगों ने प्रतिभा कियामास्टर ट्रेनर के रूप में अनुज कुमार एवं माया देवी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दियाअंत में कार्यक्रम का समापन खंड विकास अधिकारी द्वारा किया गया ।