उसहैतI उसहैत रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता मनु एवं महामंत्री अनुज गुप्ता रामलीला महोत्सव सफल आयोजन क्रम में उसहैत रामलीला महोत्सव में आज रावण दहन वध परंपरा के अनुसार नाभि में

तीर लगते ही मारा गया रावण होने लगी भगवान श्रीराम की जय-जयकार- रामलीला मंच के पास मैदान में रावण कुंभकरण के पुतलों को सजाया गया जहां महिलाओं व बच्चो समेत हजारों राम भक्तो की हजारों की संख्या की भीड को देख थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने शांति व्यवस्था के लिये स्वम मय फोर्स विभिन्न थानों की पुलिस के साथ मोर्चा संभाला साथ ही महिला पुलिस

पीएसी व उसावा,अलापुर, कादरचौक, प्रभारी निरीक्षकों समेत कई थानों का पुलिस बल पुलिस चाक-चौबंद रखा पुलिस सुरक्षा के बीच राम-लक्ष्मण रावण के बीच घमासान युद्ध हुआ इसके बाद श्रीराम भगवान को राजतिलक के साथ राजगद्दी पर विराजमान किया गया और भगवान राम की आरती मेला अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता व अनुज गुप्ता ने की रामलीला मंचन कर रहे कलाकारों

द्वारा पुतला स्थल पर राम रावण युद्ध का मंचन किया गया जिसमें विभीषण के वताने पर भगवान श्री राम के हाथो अहंकारी रावण की नाभि में तीर लगा तीर लगते ही रावण का अंत हो गया तो वह पटाखों की आवाज में धू-धू कर जल उठा राम-लक्ष्मण के हाथों सारी सेना मारी गई जय श्रीराम की गूंज रही रावण के पुतले में आकर्षक आतिशबाजी का इस्तेमाल किया गया जिसे देखने के बाद मेलार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी मेले में आए

दुकानदारों की अच्छी बिक्री होने की वजह से वह भी खुश दिखाई दिए । पप्पू सागर, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह पूर्व चेयरमैन श्रीराम कश्यप बालजीत मुनीश राठौर कुलदीप सिंह कृपाल शाक्य वेदप्रकाश सक्सेना पूरनलाल गुप्ता नरेश चंद्र गुप्ता बॉबी गुप्ता आकाश सैनी केपी मौर्य मेला प्रभारी चेयरमैन नवाब हसन,मेला अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता मुन्ना सिंह अनुज गुप्ता रामप्रकाश गुप्त सतीश चंद्र गुप्ता आकाश गुप्ता महेश गुप्ता,पूर्व चेयरमैन श्री राम कश्यप प्रमोद कुमार, अजय पाल राजवीर राठौर यतेंद्र कुमार गांधी आदि हजारों की संख्या में उपस्थित रहे ।

भवदीय
ध्रुव देव गुप्ता मनु
अध्यक्ष
रामलीला महोत्सव कमेटी उसहैत