आपको बता दें कि आज मंगलवार को जनपद बदायूं के ग्राम पंचायत ज्यौरा पारवाला में उचित दर विक्रेता हेमंत गुप्ता के यहां पर पूरी टीम द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है लेकिन ग्राम पंचायत के कुछ लोग इसमें बाधा डाल रहे हैं I गांव के साबिर अली के यहां पर केवल दो ही सदस्य मौजूद हैं बाकी के पांच सदस्य बाहर हैं और इरफान अहमद के परिवार में एक बेटी बैंक में भी जॉब करती है जो स्पष्ट रूप से राशन के लिए भी अपात्र है और इनके भी द्वारा आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड का विरोध किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड को बनने के लिए कोठेदार हेमंत गुप्ता द्वारा प्रेरित किया जा रहा हैI इन लोगों के द्वारा गांव में कभी भी झगड़ा किया जा सकता है I इस मौके पर कोटेदार हेमंत गुप्ता,पंचायत सहायक अंजु रानी,BLE कौशल अली,आशा निर्वेश,सीमा,सोबती, CHO विनीता शर्मा आदि लोगI