सम्भल I जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देश पर आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध मिठाइयों की उपलब्धता हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम मोहम्मदपुर मालिनी संभल स्थित इलियास पुत्र नन्नेखा

एवं इफ्तिखार की रसगुल्ला निर्माण शाला से रसगुल्ले के नमूने अशिम पुत्र नौसे खां की रसगुल्ला निर्माण शाला से रसगुल्ला निर्माण हेतु तैयार पनीर का नमूना। बहजोई रोड पवासा स्थित राम खिलाड़ी पुत्र राम प्रकाश एवं नरेंद्र सिंह के प्रतिष्ठान से चीनी के खिलौने के नमूने लिये गये। दूसरी टीम द्वारा कुड़ फतेहगढ़ स्थित ग्राम मुड़िया खेड़ा से जमाल शाह एवं सत्तार की रसगुल्ला निर्माण शाला से सफेद रसगुल्ले के नमूने, शंकर लाल मिष्ठान

भंडार से पेड़ा का एवं हरकेश के दुग्ध संग्रह वाहन से दूध का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। नमूनो को जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित कर दिया गया है। जांच आख्या प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर अभियान निरंतर जारी रहेगा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट