बदायूं।बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव बगरैन निवासी रामबाबू कश्यप 15 नवंबर से मालवीय आवास गृह पर आमरण अनशन कर रहे हैं। जिनकी मंगलवार हालत बिगड़ी गई तब जाकर जिला प्रशासन ने 11 दिन के बाद सुध ली जब धरना प्रदर्शन करने पहुंचे किसान नेताओं ने जिला अस्पताल के सीएमएस कार्यालय जाकर लिखित पत्र दिया तब डॉक्टर टीम सहित धरना स्थल पर पहुंचे। बाबूराम कश्यप की हालत गंभीर होने पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रबंधन शर्मा व एसडीएम बिसौली पहुंचे।सिटी मजिस्ट्रेट से किसान नेताओं में तीखी नोंकझोंक हुई उन्होंने कहा
आखिर गरीब किसान का क्या गुनाह है वह अपना हक मांग रहा है 96 बीघा निजी तालाब पर भूमाफिया जबरन कब्जा किए हुए हैं विगत 9 वर्षों की मछली पालन कर रहे हैं सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद रामबाबू कश्यप को जूस पिलाकर एसडीएम बिसौली ने भूख हड़ताल खत्म कराई। और सिटी मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर धरना स्थगित कर दिया काम न होने पर किसान नेता 10 दिसंबर से फिर से धरने पर बैठेंगे।