सहसबान।आबकारी आयुक प्रयागराज के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर आज सहसवान बाईपास स्थित देशी शराब, विदेशी मदिरा तथा बीयर की दुकानों का उप जिलाधिकारी प्रेम पाल सिंह,व क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह तथा आबकारी निरीक्षक परमहंस कुमार द्वारा आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराकर विक्रेताओ द्वारा किए जा मदिरा की बिक्री मूल्य का जांच किया गया। मदिरा निर्धारित/प्रिंट
मूल्य पर होते पाई गई। निरीक्षण में कोई गंभीर अनियमितताएं नही पाई गई। विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही मदिरा की बिक्री करने तथा दुकान पर साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। क्षेत्र में वाद्य यंत्रों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों को इस बात से जागरूक किया जा गया कि किसी अवैध अड्डे से अथवा अवैध रूप से बनी शराब खरीदकर सेवन न करें। इस से न सिर्फ आंखों की रोशनी जा सकती है, बल्कि जान भी जा सकती है। यदि कहीं भी अवैध शराब बनायी या बेची जा रही है, तो इसकी सूचना तत्काल टोल फ्री नम्बर पर दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।