राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम के तहत प्रदेश की राजधानी में हुए आयोजन में औद्योगिक नगरी भिवाडी से एंवाइरो कैलिब्रेशन लैब प्राइवेट लिमिटेड ने 10 करोड़ का एमओयू साइन किया है।
सनद रहे कि सूबे की सरकार से मुख्यमंत्री भजनलाल की अगुवाई में राइजिंग राजस्थान समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजधानी जयपुर में हुए कार्यक्रम में एंवाइरो कैलिब्रेशन लैब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुपम शुक्ला को भिवाडी में 10 करोड़ के एमओयू करने पर सर्टिफिकेट देकर समान्नित किया गया। शुक्ला ने बताया कि 10 करोड़ के एमओयू से राजस्थान की इकलौती फूड एंड फार्मा टैस्टिंग लैब खोली जानी है जिसके प्लांट एंड मशीनरी में 10 करोड़ का इन्वेस्टमेंट होना है। जिससे फीड एंड फार्मा लाइन में कार्य करने वाले लोगो को प्रदेश से बाहर जाकर टैस्ट कराने की आवश्यकता नही रहेगी। राजधानी जयपुर में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अनुपम शुक्ला को सर्टिफिकेट भेंट किया। इस मौके पर लैब के सीईओ अनुपम शुक्ला, लैब की सीनियर इंचार्ज आयुषी शुक्ला, फूड लैब इंचार्ज विनय सिंह व फार्म लैब इंचार्ज ।