पंजाबी महासभा ने किया पुस्तक बिमोचन , बाटी विधवा पेंशन
बरेली । पंजाबी महासभा द्वारा 99 व विधवा पेंशन योजना का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें आज उस इस्मार्का का विमोचन किया गया जिसका संकल्प लिया गया था और यह पत्रिका का जो हर महीने समाज को प्रस्तुत की जाएगी जिसमें एक महीने के जो हमारे सामाजिक कार्य हैं उनको दर्शाया जाएगा इसी के साथ-साथ समाज के उन करण धारों को इसमें प्रकाशित किया जाएगा जिन्होंने अपने बल पर अपनी सेवा भावना से समाज के अंदर अपने व्यापार को और अपने सामाजिक कार्यों को दर्शाया और समाज का नाम ऊपर किया कार्यक्रम में पंजाबी महासभा के अध्यक्ष संजय आनंद ने लोगों से अपील की कि वह लोग जो समाज सेवा में अपना योगदान देते हैं और सेवा देते हैं या दान देते हैं उनसे निवेदन किया कि वह लोग अपने कमाई का वह अंश जो ईमानदारी से कमाया हुआ हो बेमानी से नहीं देने का कष्ट करें जिससे उनको भी ईश्वर उन्नति देगा और खुश होगा बेईमानी का पैसा दान के रूप में पंजाबी महासभा को स्वीकार नहीं
कार्यक्रम में संरक्षक भारत भूषण मशीन देवराज चंडोक हरीश अरोड़ा जी जिला अध्यक्ष अशोक अरोडा, मन्नू बक्शी , संजीव आनंद ,प्रिंस सोढ़ी , मंटू सूरी , राम अरोड़ा , दीपक भसीन , सौरभ भसीन , कमल अरोड़ा , संजीव गुलाटी , क्षेत्रीय सभासद सतीश मामा जतिन आनंद मीडिया प्रभारी अमित अरोड़ा आदि लोगों का सहयोग रहा अंत में अतिथि के रूप में पधारे भारत भूषण वसीम एवं दीपक भसीन ने पत्रिका का विमोचन किया और राजीव भसीन और संजीव भसीन ने महिलाओं को एक-एक दर्द निवारक ट्यूब और एक कफ सिरप सभी महिलाओं को अपनी ओर से देने का संकल्प जो लिया था सबको वितरित की।