सम्भल । पुलिस स्मृति दिवस के अन्तर्गत सम्भल पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रों में देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों सेना अर्द्धसैनिक बल पुलिस) के
सर्वोच्च बलिदान को याद कर उनके स्मृति स्थल शहीद स्मारकों पर माल्यार्पण कर शहीद को नमन कर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया ।1.थाना ऐंचोडा कम्बोह के गांव पंसुखा मिलक में अमर शहीद सुदीश कटारिया निवासी ग्राम पंसुखा मिलक के स्मृति स्थल
शहीद स्मारक पार्क पर माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया गया तथा अमर शहीद महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हाजीबेड़ा के स्मृति स्थल शहीद स्मारक पार्क पर माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया गया।2.थाना जुनावई के ग्राम रूखड़ा पुख्ता में कारगिल युद्ध में शहीद नेत्रपाल सिंह पुत्र यादराम सिंह निवासी रुखड़ा पुख्ता थाना जुनावई जनपद सम्भल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अमर शहीद को नमन किया गया। उनके परिजनों से भेट की गयी ।3.थाना असमोली के
ग्राम इकरोटिया में शहीद हवलदार हसन अख्तर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीद को नमन किया गया तथा ग्राम दुर्गावर में शहीद अमित कुमार सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बड़े भाई को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं ग्राम सैदपुर जसकोली में शहीद कर्मवीर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी माताजी अत्रावती को महिला कांस्टेबल सोनम द्वारा
माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।4.थाना रजपुरा के ग्राम सेमरी में शहीद फतेहचंद के घर पर उनकी पत्नी श्रीमती रेशमा देवी को शॉल भेटकर सम्मान किया गया तथा उनको विश्वास दिलाया गया कि पुलिस प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार सदैव आपके और परिवार के साथ है ।
5.थाना नखासा के ग्राम कल्याणपुर स्थित शहीद एनके त्यागी के शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प व मालयार्पण कर शहीद को नमन किया गया परिजनों को भी सम्मानित किया गया ।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट