इस्लामनगर। साप्ताहिक बंदी दिवस की दुकानदार जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। कस्बा में साप्ताहिक व्यापारिक बंदी दिवस शनिवार को यह लगता ही नहीं कि यह बंदी दिवस है।
साप्ताहिक बंदी दिवस शनिवार को व्यापारियों द्वारा प्रतिष्ठान बंद न रखकर शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। केवल कुछ ही दुकानदार ही ऐसे हैं, जो साप्ताहिक बंदी दिवस का पालन नियमानुसार करते हैं जबकि बहुत से ऐसे दुकानदार शासन को चुनौती देते हुये साप्ताहिक बंदी दिवस का उल्लघंन कर मजाक उड़ाया जाता है। जब भी श्रम प्रर्वतन अधिकारी कस्बे का साप्ताहिक बंदी दिवस वाले दिन निरीक्षण करते हैं, तो पूरे बाजार में हड़कंप की स्थिति बन जाती है। अधिकारी के आने पर दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगते हैं लेकिन उनके जाने के बाद दुकानें पुन: खुल जाती हैं।

श्रम प्रर्वतन अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि शासन से निरीक्षण करने का आदेश आ गया है,अब कड़ाई से साप्ताहिक बंदी का पालन कराया जाएगा जो भी दुकानदार साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोलता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया जाएगा।

रिपोर्ट रंजीत कुमार