उघैती। थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में उघैती पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है थाना क्षेत्र के गांव करनपुर निवासी योगेंद्र पाल सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की की प्रार्थी की कार ईको UP24AU5359 जो कि दरवाजे पर खड़ी थी रात के अंधेरे में चोरों ने कार पर हाथ साफ कर दिया।जब सुबह चार बजे प्रार्थी ने दरवाजा खोला।तब देखा कार वहां इको कार मौजूद नहीं थी। घर के सदस्यों के साथ इधर उधर तलाश करने के बाद जब कार का कोई सुराग नही मिला।तब प्रार्थी ने डायल 112 को सूचना दी।वहीं सूचना पर पहुंची डायल 112 को पूर्ण बात की जानकारी दी और बताया की कार में DL,RC बीमा रखा हुआ है प्रार्थी ने थाना पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
20 दिन पूर्व में थाने से थोड़ी दूरी से ईको कार हुई चोरी
उघैती कस्बा व्यापारी बृजमोहन पुत्र विद्या राम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया लगभग 20 दिन पूर्व में भी थाने से थोड़ी दूरी पर खन्ना मार्केट में एक गाड़ी खड़ी हुई थी रात के समय में चोर गाड़ी चुरा कर ले गए पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ ताहिर दी गई थी लेकिन पुलिस आज तक गाड़ी का पता नहीं लगा पाई है लगातार पुलिस की तरफ से आश्वासन मिल रहा है। गाड़ियों को बरामद करने के लिए पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है ।डर का माहौल बना हुआ हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया जांच चल रही है।
रिपोर्ट अकरम मलिक