सम्भल। हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर मुंजप्पता में एक ही समुदाय के लोग लेंटर डालने की मशीन मिक्सर को लेकर विवाद हो गया जिसमें थाना हयात नगर पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र एवं क्षेत्राधिकार जितेंद्र कुमार के कुशल निर्देशन में कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष कर्म सिंह पाल के निर्देशन में वरिष्ट उ०नि० अनिश अहमद मय हमराह विजय सिंह कपिल शर्मा ,अंकुर शर्मा ,दीपांशु के द्वारा विवेचना व तलाश वांछित अभियुक्त सम्बंध में क्रिमिनल ला एमेडेमेट एक्ट मे मुकदमा दर्ज था थाना हयात नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चामुण्डा मंदिर हयातनगर के पास से कलीम पुत्र सलीम उर्फ सल्लू मुजीब पुत्र कलीम फैसल पुत्र कलीम निवासीगण ग्राम हसनपुर मुंजब्ता थाना हयातनगर जिला संभल को समय करीब 14;30 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है गिरफ्तार करने वाली टीम वरिष्ट उ०नि० अनिश अहमद विजय सिंह कपिल शर्मा अंकुर शर्मा दीपांशु मौजूद रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट