सम्भल में उप चुनाव भाजपा ने नहीं प्रशासन ने लड़ा: सपा सांसद।
संभल। यूपी के जनपद सम्भल में भाजपा की जीत पर सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इस उपचुनाव पर ही सवालिया निशान खड़े किए है,उनका कहना है कि जब सरकार को इस तरह चुनाव कराना था तो जनता का समय और पैसा क्यों क्यों बर्बाद किया है अपने प्रत्याशी को ऐसे ही प्रमाण पत्र दे देना था,यहां भाजपा चुनाव नहीं लड़ी है पुलिस प्रशासन ने चुनाव लड़ा है,निष्पक्ष चुनाव होने की स्थिति में भाजपा भारी मतों के अंतर से हारती,प्रदेश सरकार को पता था की कुंदरकी विधानसभा सपा की सुरक्षित सीट है,जिसको लेकर पुलिस प्रशासन का हर मोड़ पर सहारा लिया गया है ,समाजवादी के वोटर को नजर बंद कर दिया गया है,मतदान केंद्र तक जाने वाले वोटरों पर लाठी चार्ज किया गया है ,लोकतंत्र की हत्या करके राजतंत्र की नियति से चुनाव कराया गया है, अभी भी अगर भाजपा निष्पक्ष चुनाव कराने की स्थिति में हो तो अपने प्रत्याशी को नहीं जीता पाएंगे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट