आज तहसील के दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ किया । दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता हुई ।इसमें 50 मीटर दौड़ में श्रवण बाधित बच्चों में उच्च प्राथमिक विद्यालय भतरी गोवर्धनपुर की छात्रा स्नेहा उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बौद्धिक विकलांग में छात्र दीपांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


दृष्टि बाधित में छात्रा धारणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिव्यांग बच्चों की कुर्सी दौड़ में प्राथमिक विद्यालय अकोली की छात्र दीपांशु तथा प्राथमिक विद्यालय जर्सेनी की छात्रा हिमांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,
सुलेख व चित्रकला प्रतियोगिता में धारणा एवं रीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

मुख्य खेलों की प्रतियोगिता में आज का आकर्षण प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं की 100 मीटर ,200 मीटर तथा 400 मीटर दौड़ रही।

100 मी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के उच्च प्राथमिक विद्यालय भतरी गोवर्धनपुर की रूबी बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरासौल जसा के श्यामवीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

प्राथमिक विद्यालय स्तर की बालिका वर्ग में संविलयन विद्यालय हैदलपुर की अंशु और बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय ईसापुर बहेड़िया के अजीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

200 मीटर दौड़ में अंशुल विनय कुमार और अंशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

400 मीटर में सनी देओल विनय कुमार, सोमेंद्र , वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय बेहठा जवी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सबके आकर्षण का केंद्र रही लंबी कूद में सिमरा भोजपुर के दीपेश, वंदना ,अंशु, अमन अल्वी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तत्पश्चात विजय प्रतिभागी बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री गौतम प्रकाश जी , उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक जिला कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी, मंत्री राधाबल्लभ , दिवाकर मिश्रा , उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष किरण सिंह मंडल कोषाध्यक्ष बीना सिंह एवं ब्लॉक अध्यक्ष अनुराय ने मेडल पहना कर पुरस्कृत किया ।साथी दिव्यांग बच्चों को मेडल एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया ।


इस मौके पर सर्वेश पाल अनिल कुमार शुक्ला ने दिव्यांग बच्चों को खेल के विशेष सहयोग दिया।
कीर्ति सिंह ,संक्रांति राणा एवं समस्त खेल अनुदेशकों का विशेष सहयोग रहा एवं
इस मौके पर मनोज कुमार सक्सेना ,सचिन भारद्वाज, शैलेश प्रताप सिंह, दिवाकर मिश्रा, गौतम शर्मा अमित ओझा , अजीत रस्तोगी, रमन कुमार, अमित उपाध्याय आदि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।

रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह