बदायूँ। ब्लूमिंगडेल स्कूल की बदायूँ शाखा के बच्चों ने आज एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से क़स्बा सालारपुर व बनगढ़ में डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया।इस लघु नाटक में कक्षा 12 के बच्चों को जीवविज्ञान प्रवक्ता शाहज़ेब आलम ख़ान के दिशा निर्देशन में अपना-अपना हुनर दिखाने का मौक़ा मिला।बच्चों ने लोगों को अपने घरों के निकट पानी नहीं इकट्ठा होने की सलाह दी व दिन में पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने को प्रेरित किया।मादा एडीज़ मच्छर इस बीमारी की प्रमुख जड़ है तो जनता को गंबूजिया मछली पालने को भी जागरूक किया गया।मादा एडीज़ मच्छर का लार्वा इस मछली का प्रिय भोजन है।बच्चों ने घर-घर जाकर पैम्पलेट,चार्ट व बैनर के माध्यम से लोगों व बच्चों को ओडोमास व अन्य क्रीम व लोशन लगा कर रहने को प्रेरित किया गया।इस पूरे अभियान को सफल बनाने में जीवविज्ञान प्रवक़्ता शाहज़ेब आलम ख़ान व हिन्दी प्रवक़्ता डॉ नीरजा शर्मा का विशेष सहयोग रहा।स्कूल निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता,प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने बच्चों की इस पहल को सराहा।