ईद मिलादुन्नबी का त्योहार प्यार,मोहब्बत, अमन,शांति, और मानवतावाद का प्रतीक है,,, चौधरी वफाती मिया

बदायूँ। 28 सितंबर जश्ने ईद मिलाद अन नबी के मौके पर आज शहर कांग्रेस कमेटी बदायूँ ने शहर के मोहल्ला सोथा कबूलपुरा रोड पर एक कैंप लगाकर जुलूस की रहनुमाई कर रहे शहर काजी हजरत अब्दुल गनी मोहम्मद अतीफ मिया कादरी का कांग्रेस जनों ने गुलाब के फूल बरसाकर स्वागत किया।


इस मौके पर शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने कहा कि पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए आज के दिन को उनकी योमे पैदाइश,जन्मदिन, को ईद

मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है और विश्व भर में इसे शांतिबाद व मानवतावाद का प्रतीक माना जाता है।
उन्होंने कहा कि हमारे नबी को अल्लाह ने पूरी दुनिया में फैली मखलू कात के लिए रहमत बनाकर भेजा आपने इंसानों के साथ-साथ चरनंद,पशु,परांनंद,पक्षी,के हक में आवाज बुलंद की उन्होंने गुलाम, यतीम, वे वाओं,महिलाओं,मजदूरों,को उनका हक दिलाया


उन्होंने ज़िंना, जुआ,शराब,सूद, बेईमानी चुगलखोरी,छल कपट,और झूठ को हराम करार दिया और दुनिया में पेड़ पौधे लगाने पानी के प्याऊ लगाने जकात देने अच्छी तालीम हासिल करने और अमन, शांति,प्यार,मोहब्बत, मानवतावाद,और वतन परस्ती के पैगाम को आगे बढ़ाया
जश्ने ईद मिलाद उ न नबी हम सबको शिक्षा और प्रेरणा

देता है कि हम सब अपने नबी के बताए हुए अखलाक रास्ते को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं इस मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप एडवोकेट शहर उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिद शहर सचिव हाजी इमरान वसीम अली खान शहर सचिव

जावेद मिर्जा पीसीसी सदस्य इलास हुसैन महासचिव गौरव सिंह राठौड़ प्रदेश सचिव सैयद जाविर zydi महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता सिंह उपाध्यक्ष उपासना सिंह मीनाक्षी वर्मा एडवोकेट शहर अध्यक्ष महिला गुलनाज खान शहर महासचिव सैयद गुलाम अब्बास निहालुद्दीन अमन खान अकील अहमद पूर्व

पीसीसी नईम खान जहीर अहमद युवा नेता डॉक्टर तैयब सिद्दीकी हाजी ताहिरउद्दीन इकरार अली जमशेदतुर्क शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी रईस अहमद फारुकी शोएब फारूक हरीश कश्यप आलोक जोशी, राकेश, शकील अहमद शहर प्रवक्ता सैयद नदीमुद्दीन बच्चन भाई नौशाद अली सैफ अली उपहार आजाद सलामत हुसैन बबलू भाई बाढ़ अध्यक्ष शैदा हुसैन सलमानी शहर महासचिव निहाल उद्दीन मोहम्मद शफीक सोशल मीडिया से युवा नेता अरबाज राजी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।