सहसवान। बताते चलें कि हर साल की तरह इस साल भी निकला गया सहसवान में जुलूसे मोहम्मदी सहसवान में दिनांक 28/9/ 2023 दिन जुमेरात सुबह लगभग 8:00am बजे बड़ी ही धूमधाम से सहसवान के लगभग सभी मोहल्ले जैसे शाहबाजपुर, कटरा, सैफुल्लागंज, गोपालगंज, नवादा, बाजार अकबराबाद, नसरुल्लागंज, बजरिया, चासरी, काजी मोहल्ला, पट्टी, मोहद्दीनपुर, मीठा कुआं, हन्ना तकिया, पठान टोला, चौधरी मोहल्ला, मदरसे से छोटे-छोटे बच्चे ई रिक्शा में, मैजिक टेंपो में , बच्चों को बिठा दिया गया थे जो बहुत ही खूबसूरत लग रहे थे और जुलूस में बहुत खूबसूरत झांकियां भी बनाई गई थी जिसका नजारा देखते ही बनता था जूलूस में वर्तमान सहसवान नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ

बाबर मियां जुलूस के साथ थे हजारों की तादात में भीड़ एकत्रित थी जुलूस काजी मोहल्ला, मीरा साहब, मोहल्ला पठान टोला, मेन बाजार चौराहा, बाजार विल्सन गंज, नसरुल्लागंज, कोतवाली, नवादा, पाठशाला, से होती हुई शाहबाजपुर, तक जुलूस निकल गया जहां लोगों ने मे मोहोल्लो, मार्केट में जगह-जगह खाने में बिस्कुट के पैकेट पानी, आदि का स्टॉल लगाकर लंगर कर रहे थे
मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा इस दिन को काफी उत्साह तथा धूमधाम के साथ मनाया जाता है क्योंकि हम मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्यौहार को पैगंबर मोहम्मद हजरत की पैदाइश के रूप में मनाते हैं ।
सहसवान नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने पूरे सहसवान के क्षेत्र वासियों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी बारह रबी उल अव्वल के दिन मुसलमान द्वारा मोहम्मद पैगंबर साहब का जन्म भी हुआ था। आपको बता दें रास्ते में जुलूसका जगह-जगह पर लंगर होता रहा जूलूसे मोहम्मदी मे नातख्वानी व तकरीरें होती रही लोग अपने घरों की छातों


से फूल भी बरसते रहे बारहाबफात के दिन मुसलमान समुदाय के लोग मस्जिदों में जाते हैं और मोहम्मद पैगंबर साहब के बताए गए रास्ते पर चलने की सीख लेते हैं । जुलूस के दौरान प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और पुलिस क्षेत्राधिकारी अधिकारी पवन कुमार व उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह व थाना प्रभारी विशाल प्रताप सिंह पूरे फोर्स के साथ मौजूद रहे और जब तक

पूरा जुलूस नहीं हो गया सभी मौजूद रहे इस दौरान-मीर हादी उर्फ बाबर मियां, हैदर अली, गुड्डू निहाल उद्दीन, जमशेद अली, खलील अहमद, जमाल अहमद, ताहिर हुसैन, आरिफ कुरैशी, सलमान हैदर, वाहिद हुसैन, इख्तियार अली, शादाब अंसारी, मुसर्रत अली, मुकीम अंसारी, राशिद अली, सैयद तुफैल अहमद, शहज़ेब, शैजी,कलीम,आदि हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

Zkušené hospodyňky řekly, Výsledky testování kvasnicového těsta Jak si doma uvařit dokonalou Chlebový kvasnicový test Proč byste neměli krmit Jak se zachránit v případě kousnutí klíšťetem: rady od lékaře
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini