इस्लामनगर। ब्लाक कार्यालय सभागार में बुधवार को ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी एक अक्टूबर से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के विषय में जानकारी दी गई। गांवों में विशेष सफाई व कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में खंड विकास अधिकारी मुनब्बर खान ने बताया कि संचारी रोग व दिमागी बुखार पर प्रभावी रोकथाम के लिए एक अक्टूबर से संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। ग्राम प्रधान गांवों में सफाई व्यवस्था बेहतर रखें और कीट नाशक दवाई का छिड़काव कराएं।
सीएचसी प्रभारी डा. रोहित कुमार ने कहा कि गांव में बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाने की सलाह दें। बैठक में सभी ग्राम प्रधानों को गांव में छिड़काव के लिए एंटी लार्वा की दबा भी दी गई। बैठक में समस्त ग्राम प्रधान, एडीओ पंचायत नरेश पाल,एपीओ अनूप शर्मा,सचिव ऋषिकांत शर्मा,आस मोहम्मद, दिग्विजय सिंह,अरविंद कुमार,पंकज यादव,रविंद्र कुमार,एडीओ कृषि रक्षा अधिकारी समेत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट रंजीत कुमार