एडीजी जोन पीसी मीणा के खुरपतियों पर कार्यवाही के रहे सख्त निर्देश…
पुलिस अधीक्षक नगर ने संभाला मोर्चा,पल-पल की स्थिति पर रखी पैनी नजर….
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे राउंड पर….
जगतपुर में अंजुमन निकालने का हुआ विवाद करीब ढाई घंटे तक चलता रहा पुलिस ने प्रदर्शनकारी को उग्र होते देख सड़क पर लाठियां पटक कर घरों में कर दिया, रवि की चक्की के पास पुलिस PAC और RF तैनात कर दी गई ड्रोन से सभी की निगरानी की जाने लगी उसी समय दरगाह व हिंदू मुस्लिम पक्ष के कुछ संभ्रांत व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गए पुलिस के समझाने के बाद दोनों ओर से आने वाली अंजुमन का रोड डायवर्ट कर उन्हें भेज दिया गया पुलिस प्रशासन ने बातचीत कर करीब ढाई घंटे बाद विवाद सुलझा दिया,
पुलिस अधीक्षक नगर ने संभाला मोर्चा,पल-पल की स्थिति पर रखी पैनी नजर….
जोगी नबादा में बुधवार को शांति तरीके अंजुमन निकली कहीं किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने पहले ही एक कंपनी RF व एक कंपनी पीएसी और एक कंपनी RRF की ड्यूटी लगाई थी,पुरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था, पल-पल की खबर पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ले रहे थे,अंजुमन निकालने के दौरान डीजे बजाने की पूरी तरह से रोक लगी हुई थी, मौर्य गली में पहुंचने से पहले ही पुलिस ने ड्रोन कैमरा उड़कर निगरानी शुरू कर दी, इसी के साथ बढ़ बॉडी बार्न कैमरे की मदद से भी सभी स्थिति को रिकॉर्ड किया जा रहा था,पूरे अंजुमन के रास्ते में कदम कदम पर पुलिस और RF की टीम तैनात रही,किसी भी तरह का विरोध हुए बिना वहां से अंजुमन निकल गई, राहुल भाटी, ADM सिटी सहित तमाम अधिकारी जुलूस के वक्त मौजूद रहे….