डूडा कार्यालय से मिल रही तमाम शिकायतों के चलते बुधवार को एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार अचानक डूडा कार्यालय पहुचे और निरीक्षण किया इस दौरान पांच कर्मचारी बिना छुट्टी मिले गए मिले इस पर एसडीएम में स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए,संपूर्ण समाधान दिवस के साथ ही जनता दर्शन में भी डूडा की तमाम शिकायत अधिकारियों के पास पहुंच रही थी ADM प्रशासन दिनेश के पास डूडा परियोजना अधिकारी का भी चार्ज है बुधवार को दोपहर में अचानक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंच गए उन्हें वहां देख हड़कंप मच गया जांच में पाया गया रामेंद्र,संदीप,नवीन,राजकुमार और जलधारा हाजिर कर्मचारी मिले इस पर उन्होंने खासी नाराजगी जताई उन्होंने रजिस्टर भी चेक किया वहां कुछ लोग आवास के लिए किए गए आवेदन के बारे में जानकारी करने पहुंचे थे उनका कोई जानकारी नहीं दे रहा था वह भटक रहे थे इस पर उन्होंने रिकॉर्ड देखकर सभी को सही स्थिति बताई गैरहाजिर कर्मचारियों के बारे में पता किया तो बताया गया कि किसी ने भी छुट्टी के लिए आवेदन नहीं किया इस पर उन्होंने कर्मचारियों के एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों को काम में लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी बोले कि अगर आगे से इस तरीके से लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी…..